- लेह में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज
- जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्से में ठंड से राहत
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का लेह रविवार को सबसे ठंडा शहर रहा. लेह में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्से में हालात बेहतर रहे.
लेह के अलावा कारगिल शहर और उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग का प्रसिद्ध स्की स्थल में रात का तापमान शून्य से 3.8 और शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
21 से 23 नवंबर के बीच बारिश
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा गुलमर्ग में भी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में 21 से 23 नवंबर के बीच हल्की से
मध्यम बारिश हुई.
वहीं, श्रीनगर में धूप खिलने के साथ ही तापमान में 5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री पहुंच गया. इस दौरान सामान्य से 1.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
जम्मू में अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री रहा और रात में 24.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. शनिवार रात के मुकाबले शहर में तापमान 15.0 डिग्री से गिरकर 12.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश हिस्से में शुष्क मौसम की संभावना जताई है.