पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई। चुनाव शाखा के महेश चौधरी व विजयराज सेंवर ने बताया कि पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के सफल संचालन, क्रियान्वयन, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के निर्धारण व पूर्व तैयारी तथा आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए बैठक का आयोजन मंगलवार सुबह 10 बजे पंचायत समिति सभागार में हुआ। इसमें उपखंड अधिकारी ने पोलिंग पार्टी के लिए अच्छी व्यवस्था, विकलांगों के लिए व्यवस्था व संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में चर्चा की व सुझाव मांगे। बैठक में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, वृत्ताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेंद्र डूकिया, विकास अधिकारी भोपालगढ़ प्रदीप धनदे, तहसीलदार नवलाराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड, सहायक अभियंता सुरेंद्र सेंवर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़, बीएलओ मेघाराम देवासी, सुखदेव गोदारा अादि मौजूद थे।
भाजपा जिला देहात अध्यक्ष आज पीपाड़ दौरे पर
पीपाड़ शहर| भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जगराम विश्नोई 8 जनवरी को पीपाड़ दौरे पर रहेंगे। मंडल अध्यक्ष रामकिशोर भूतड़ा ने बताया कि जिला अध्यक्ष पंचायत चुनावों को लेकर दोपहर 3 बजे हिंदू महासभा में जनसंपर्क करेंगे। वहीं पंचायत समिति क्षेत्र के पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लिए जाएंगे। जनसंपर्क के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं देहात जिलाध्यक्ष अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पीपाड़ अाने पर भाजपा नगर मंडल की तरफ से स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं, प्रदेश व जिला के पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्व व वर्तमान मंडल, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, मोर्चा अध्यक्ष व सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख सहित कार्यकर्ता भाग लेंगे।
तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
बावड़ी| चांदरख ग्राम में मंगलवार को मानसिक रोगी अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गई। खेड़ापा थानाधिकारी केशाराम बांता ने बताया कि उमाराम पुत्र धनाराम जाट सुबह शौच के लिए घर से निकला था। लेकिन काफी समय होने के बाद भी घर नहीं लौटा। घरवालों ने तलाश किया तो मृतक के कपड़े पास ही स्थित तालाब के किनारे पड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ टीम की सहायता से मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाल कर परिजनों को सुपुर्द किया।
सर्वर ठप, अब ऑफलाइन बनेंगे जाति प्रमाण-पत्र
रायसर| पंचायतीराज चुनाव के मद्देनजर एकाएक जाति प्रमाण-पत्र बनाने वालों की भीड़ बढ़ने से ई-मित्र पर सर्वर मंगलवार को ठप हो गया। इससे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी दिनभर भागदौड़ करते रहे। ई-मित्र संचालक राजेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि एक साथ अधिक जाति प्रमाण-पत्र अपलोड होने के कारण ई-मित्र सर्वर ठप हो गया। इस पर राजस्थान सरकार ने 2 दिन के लिए ऑफलाइन जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत जिन प्रत्याशियों ने ई-मित्र पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाया था वह अपना फॉर्म लेकर तहसील कार्यालय से ऑफलाइन जाति प्रमाण-पत्र जारी करवा सकते हैं।
भूमि जल बोर्ड कर्मचारी संघ की आम सभा आज
पीपाड़ शहर| अखिल भारतीय केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड कर्मचारी संघ की वार्षिक आम सभा बुधवार को साथीन गांव में आयोजित होगी। इसमें भाग लेने देश के अनेक राज्यों के प्रतिनिधि व संघ से जुड़े पदाधिकारी भाग लेंगे। संघ के महासचिव विश्वजीत कुमार ने बताया कि कर्मचारी संघ की वार्षिक आम सभा में देश के हर प्रांत से प्रतिनिधि व भारतीय मजदूर संघ के महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास कूड़िया की अध्यक्षता में आमसभा होगी।
जीवन उपयोगी सत्संग समारोह 10 से
मथानिया| कस्बे में जीवन उपयोगी सत्संग समारोह 10 जनवरी से शुरू होगी। समाजसेवी ओमप्रकाश बूब ने बताया कि इस सत्संग में हरिकृष्ण दास महाराज वृंदावन वालों द्वारा स्वामी रामसुखदास महाराज द्वारा रचित श्रीमद् भगवद्गीता साधक संजीवनी टिका धार्मिक पुस्तक पर अपना धर्म दर्शन पर 10 से 16 जनवरी तक प्रवचन देंगे। बूब ने बताया ये कथा कस्बे के ढाणा मोहल्ला के मांगीलाल दीनदयाल राठी मैदान में आयोजित होगी। जहां प्रवचन दोपहर 2 से 5 बजे व सत्संग व कीर्तन शाम 7:30 से 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
चुनाव को लेकर भोपालगढ़ उपखंड की बैठक संपन्न