पश्चिमी यूपी, हरियाणा में बारिश के आसार, दिल्ली में बूंदाबांदी

  • दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह हुई बूंदाबांदी

  • यूपी और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश के आसार


दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम 2.5 को 215 दर्ज किया गया, लेकिन कुछ इलाकों में हुई बूंदाबादी के बाद इसके स्तर में मामूली कमी आने की संभावना है.


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कुछ इलाकों सहित दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि दिल्ली में सुबह कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आने की संभावना है.


बहरहाल मौसम विभाग ने बताया कि यूपी के बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, हरियाणा के पानीपत, रोहतक, हस्तिनापुर, फतेहाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.


प्रदूषण से मिलेगी राहत


मौसम विभाग पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में 26 नवंबर को बारिश होने के आसार जता चुका है. इसके बाद दिल्ली का आसमान और साफ दिखने का अनुमान है. इससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है.


मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है. मौसम का यही मिजाज बुधवार को भी बना रहेगा. दोनों दिन हवा 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.


साप्ताहिक पूर्वानुमान


मौसम विभाग की तरफ से जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. जबकि सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. साथ ही अगले शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के पास रहेगा जो सोमवार की तुलना में 4 डिग्री कम होगा. इस कारण प्रदूषण में भी कमी आने की उम्मीद है.