राजस्थानः गो तस्कर फरार, ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन पर किया पथराव

राजस्थान के भरतपुर जिले में गो तस्करों को पकड़ नहीं पाने की वजह से पुलिस को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव किया और थाने पर जमकर पत्थरबाजी की। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।


 

ग्रामीणों ने एक वाहन में सवार गो तस्करों की सूचना पुलिस को दी थी। इसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने गो तस्करों का पीछा किया, लेकिन वे बच निकले। पुलिस की इस लापरवाही से ग्रामीण नाराज थे। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस स्टेशन को घेरकर कर पथराव शुरू कर दिया।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि इस घटना के बाद एसएचओ प्रेम भास्कर के अलावा एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।