सतीमाता की छतरी पर भजन संध्या में बही भजनों की सरिता

कस्बे के सती माता किस्तूरी देवी की पुण्यतिथि पर बस स्टैंड के पास उनकी छतरी पर जागरण व प्रसादी का आयोजन किया। पुजारी गणपतलाल सैन ने बताया कि सती माता की 177वीं पुण्यतिथि पर प्रसादी का आयोजन किया। बिरदास एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया, इसमें उन्होंने भजनों की सरिता बहाई। सतीमाता की 177वीं पुण्यतिथि को देखते हुए उनकी छतरी को रंग-बिरंगी रोशनी के साथ आकर्षक फूलों से भी सजाया। इस दौरान कस्बे के कई श्रद्धालुओं द्वारा उनकी पूजा-अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाकर कस्बे में सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान पंडित नवनीत जोशी, ओमप्रकाश बूब, विजयसिंह राजपुरोहित, मनीष सैन, लालदास, गोविंदसिंह अादि मौजूद थे।