चूरू जिले के बीदासर कस्बे में सीकर-नोखा हाईवे पर दड़िबा गोशाला के सामने गुरुवार सुबह करीब 6.30 बोलेरो के अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराने पर तीन जनों की मौत हो गई। पांच घायल हो गए। हादसा चालक के तेज गति से बोलेरो चलाने से हुआ। चालक की भी इस हादसे में मृत्यु हो गई। बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। तीन अलग-अलग वाहनों में सवार लोग चाड़वास में माताजी धाम के दर्शन के बाद बीकानेर के कालुमंड पाबूजी धाम जा रहे थे। दो गाड़ियां आगे निकल गई, बोलेरो पीछे थी। गनीमत रही कि पोल से बोलेरो टकराते ही बिजली सप्लाई बंद हो गई।
दो पोल बोलेरो पर गिरे
प्रत्यक्षदर्शी व बोलरो में सवार लोगों का कहना है कि बोलेरो की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से ज्यादा थी। इस कारण नीम व पोल से टकराने के बाद बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान दो पोल बोलेरो पर गिर गए। हादसे में चाड़वास निवासी वाहन चालक मंगतू सिंह (45), गांव जोगलिया निवासी समुंदरसिंह (35) व सीकर जिला के लोसल के चैनाराम भोपा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों से लिफ्ट मांगकर चाड़वास से बीदासर जा रहा था। रामेश्वरलाल नायक निवासी चाड़वास, सुरेंद्र निवासी लोसल व 5 वर्षीय बालक बिणजारा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायल नानूराम नायक निवासी चाड़वास, महेंद्र सांसी निवासी जैतासर, बाबूलाल हरिजन निवासी गूगरवाली को सुजानगढ़ और गंभीर घायल सुरेश भोपा निवासी लोसल, देवेंद्र निवासी धोद को सीकर से जयपुर रैफर किया गया।